मजलिसे चेहल्लुम 10 को , मौलाना अलकमी जैदी बिजनौर करेंगे खेताब
https://www.shirazehind.com/2016/04/10_8.html
जौनपुर। समाजसेवी सैय्यद मोहतशिम रिजवी मरहूम के चालीसवें की मजलिस 10 अप्रैल रविवार को सुबह नौ बजे से इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में आयोजित की गयी है जिसमें देश के मशहूर मौलाना अलकमी जैदी बिजनौरी मजलिस को खेताब करेंगे। सोजख्वानी सै. कायम हसन रिजवी व उनके हमनवां पढ़ेंगे तथा पेशखानी मशहूर शायर शकील सलमान अंजुम जौनपुरी व शबाब अहमद बिहारी करेंगे। मजलिस के फौरन बाद अंजुमन मजलूमिया नौहाख्वानी व सीनाजनी करेगी। यह जानकारी मजलिस के संयोजक सदफ फहेद ने दी।