कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया 10 तक पूर्ण होनी चाहिये

 जौनपुर। समाज कल्याण/जनजाति विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय ग्यासपुर सिरकोनी में शैक्षिक सत्र 2016-17 में प्रवेश हेतु बीते 14 फरवरी को सम्पन्न हुई प्रवेश परीक्षा का परिणाम सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद द्वारा विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है। इसके सापेक्ष उक्त विद्यालय में निर्धारित छात्रों की संख्या के अनुसार कक्षाओं में प्रवेश सम्बन्धी कार्यवाही 6 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 10 अप्रैल तक पूर्ण की जानी है। 85 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र व 15 प्रतिशत शहरी क्षेत्र से छात्रों का प्रवेश नियामनुसार होना है जिसमें 60 प्रतिशत छात्र अनुसूचित जाति/जनजाति, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग व 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के छात्रों का प्रवेश होना है। उत्तीर्ण छात्रों द्वारा यदि निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं लिया जाता तो यह माना जायेगा कि वह प्रवेश लेने का इच्छुक नहीं है। प्रवेश परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। इस आशय की जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकरी ने दी है।

Related

news 5854878182422878160

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item