1022 करोड़ की वार्षिक ऋण योजना को मिली हरी झण्डी
https://www.shirazehind.com/2016/04/1022.html
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वार्षिक ऋण योजना 1022 करोड़ की प्राविजनल स्वीकृति प्रदान की गयी। गतवर्ष 992 करोड़ का ऋण योजना स्वीकृति थी। सीडीओ ने जिले के सीडी रेसिओं 27 प्रतिशत से बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने बैकों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुसार पात्र लाभार्थियों को ऋण देने में उदारता बरतने का निर्देश दिया। इस अवसर पर लीड बैंक एमपी गुप्ता, एजीएम शेक अब्दुक रहिमान, आरबीआई नीतीश अग्रवाल, डीडीएम नावार्ड आशीष तिवारी, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, डूडा अधिकारी एमपी सिंह सहित अन्य बैंक अधिकारी भी उपस्थित रहे।