10 माह पूर्व दिये अपने ही आदेश को पूर्व सीएमओ ने किया निरस्त!
https://www.shirazehind.com/2016/04/10.html
जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा पूर्व में किया गया तबादला आदेश 10 माह बाद निरस्त कर दिया गया जो स्वास्थ्य विभाग की तबादला नीति पर गम्भीर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। मालूम हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकत के तत्कालीन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सहित केन्द्र के अधिसंख्य लिपिक के बीच वर्चस्व को लेकर छिड़ी जंग में जिलाधिकारी के सख्त निर्देशन पर तत्कालीन सीएमओ डा. दिनेश यादव जो अब अवकाश ग्रहण कर चुके हैं, द्वारा अधिसंख्य लिपिक का तबादला 21 मई 2015 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मापुर के लिये कर दिया गया था। इसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. यादव ने अपने अवकाश ग्रहण करने से पूर्व अपने ही 10 माह पुराने आदेश को बीते 19 मार्च 2016 को निरस्त कर दिया। इसको लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चाओं की मानें तो सीएमओ द्वारा उक्त आदेश राजनैतिक दबाव में निरस्त किया गया है। फिलहाल गुटबाजी की राजनीति को हवा देकर सीएमओ डा. यादव अपने चलते बने।