शौचमुक्त करने के 10 गांवों में होगे 2403 शौचालय का निर्माण: डीएम
https://www.shirazehind.com/2016/04/10-2403.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में
कलेक्ट्रेट सभागार में ओपन डिफिकेशन फ्री (ओडीएफ) हेतु नामित चयनित 11 ग्राम
पंचायतों को खुले में शौचमुक्त करने हेतु ग्राम पंचायत में 11 नोडल
अधिकारियों, ग्राम प्रधान एवं निगरानी समिति के महिला/पुरूष के साथ समीक्षा
बैठक किया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले की 11 ग्राम पंचायतों को खुले
में शौच मुक्त करने के लिए नामित किये गये नोडल अधिकारियों के साथ ग्राम
पंचायतों में नये शौचालय की मॉग की समीक्षा किया तथा निर्देशित किया कि
प्रति परिवार को एक शौचालय उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों
को कहा कि प्रतिदिन ग्राम पंचायत में जनता से निरंतर सम्पर्क बनाकर उन्हे
जागरूक करते हुए शौचमुक्त गांव घोषित कराये। जिलाधिकारी भानु चन्द्र
गोस्वामी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के धर्मापुर ब्लाक के गजना
में 207, मोहिद्दीनपुर, सरेमू में 0 में 274, कुछमुछ में 672, चौकीपुर में
360, देवचन्द्रपुर 170, सिरकोनी ब्लाक के नेवादा 200, कबूलपुर 197,
सुल्तानपुर 170 व सादात-मसौड़ा 91 और शाहगंज ब्लाक के तारगहना 62 शौचालयों
की मांग किया गया है। कुल 2403 शौचालय बनवाने हेतु कार्य जारी है
जिलाधिकारी ने सभी प्रधानों को निर्देशित किया कि आप अपने ग्राम से कम से
कम 25 की संख्या में महिला, पुरूष, किशोरी तथा बच्चों की जागरूकता टीम
बनाकर शौचालय बनवाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करे। शीघ्र बनवाने के लिए
सामाग्री का इन्तजाम कर ले तथा गांव के ही मिस्त्री/मजदूर मिलकर शौचालय
अप्रैल माह में हर हालत में बनवाकर अपने गांव को ओडीएफ कराये। तारगहना के
उत्साही महिला/पुरूषों ने अपने मिलजुल कर शौचालय बनवाने के अभियान के बारे
में अन्य प्रधानों को बताया तथा पूरे सोधी विकास खण्ड को शौचमुक्त करने के
लिए जिलाधिकारी को आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों को
निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में अगल-बगल के गांव को भी शौचमुक्त कराये।
भट्ठो पर, ढ़ाबों पर, छात्रावास पर शौचालय बनवाकर शौचमुक्त कराये। गांव में
शादी या किसी प्रकार का उत्सव पर भी शौचलय का ही प्रयोग किया जाय। जिससे
अपना गांव को स्वच्छ रखा जाय। इस अवसर पर नोडल अधिकारी आईएम किदवई, साहित्य
निकष सिंह, राममोहन पाठक, डा विरेन्द्र सिंह, एसके सिंह, राजेश सोनकर,
अनिल सोनकर, शैलेष राय, राजीव कुमार सिंह, डीपीआरओ चूरनराम जायसवाल, जिला
परियोजना सम्ंावयक राहुल सिंह, अनूप कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।