डा0 सिध्दार्थ फिर बने गरीब मरीज के लिए भगवान

जौनपुर। डाक्टर लालबहादुर सिध्दार्थ ने एक बार फिर गरीब मरीज की जान बचाकर सुर्खियों में आ गये है। इस बार वे अपने जादुई हाथो एक ऐसे पेसेन्ट का आपरेशन करके जान बचायी है जिसके सिर का बाल पम्पिगं सेट में फसने को कारण खाल समेत पूरा बाल उखड़ गया था। मरीज के परिजनो के अनुसार मेरी बेटी की हालत देखकर कोई डाक्टर इलाज करना तो दूर की बात हाथ तक नही लगाया।
मिली जानकारी के अनुसार बक्शा ब्लाक बरपुर गांव की निवासी किरण मौर्या का चलते पम्पिगं सेट के पट्टे में उसका सिर बाल फसने के कारण चमड़ी समेत बाल उखड़ गया था। परिवार वाले उसे इलाज के लिए कई  चिकित्सको के पास ले गये लेकिन उसकी हालत को देखकर कोई इलाज करने को तैयार नही हुआ । उसके बाद परिवार वाले डाक्टर सिध्दार्थ के पास ले गये । डाक्टर ने सफल आपरेशन करके उसकी जान को बचाने में कामयाब हो गये।


Related

news 4291573050372199973

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item