अब गरीब बच्चे भी बन सकेंगे अधिकारीः C.M

दो दशक पुरानी सीआईएस अब जौनपुर में भीः प्रमोद
    जौनपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये इलाहाबाद की सीआईएस कोचिंग इन्स्टीट्यूट की शाखा अब जौनपुर शहर में भी खुल गयी। वाजिदपुर तिराहे के पास खुली शाखा का उद्घाटन नगर मजिस्टेªट उमाकांत त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि सीआईएस कोचिंग की शाखा यहां खुलने से अब स्थानीय बच्चे बड़ी संख्या में लाभान्वित होंगे। आर्थिक संकट के कारण जो बच्चे बाहर नहीं जा सकते, वे अब यहां रहकर तैयारी कर लेंगे। इसी क्रम में कोचिंग के स्थानीय निदेशक प्रमोद जायसवाल ने बताया कि जनपद के बच्चों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से दो दशक पुरानी सीआईएस की स्थापना यहां की गयी है। बड़े शहरों की तुलना में यहां फीस काफी कम रखी गयी है जिससे गरीब बच्चे भी अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति कर सकें तथा इलाहाबाद व लखनऊ की जानी-मानी फैकल्टी से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें। उन्होंने विश्वास जताया कि अब गरीब बच्चे भी सरकारी सेवा में प्रतिष्ठित पद प्राप्त करने की अपनी हसरत पूरी कर सकेंगे। कोचिंग के इलाहाबाद के निदेशक डा. विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने बच्चों को उच्च कोटि का मार्गदर्शन देने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी, सपा नेता श्रवण जायसवाल, उद्यमी प्रदीप सिंह, सम्पादक रामजी जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाण्डेय, डा. ज्ञान प्रकाश सिंह, संजय अस्थाना, राजेश श्रीवास्तव, हसनैन कमर दीपू, आनन्द यादव, अजीत सिंह, जय पाण्डेय, नित्यानन्द पाण्डेय, गुरूपाल सिंह, महफूज अली सिद्दीकी, साइबर विशेषज्ञ ओम प्रकाश जायसवाल, विशाल सेठ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में समाजसेवी ताड़कनाथ जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


Related

news 1721496345668713414

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item