साईबर कैफे से प्रवेश बाटे जाने से C Y S S खफा
https://www.shirazehind.com/2016/03/c-y-s-s.html
जौनपुर। कालेज के बाहर साईबर कैफे पर प्रवेश बाटे जाने के विरोध में आज छात्र युवा संघर्ष समिति ने टीडी कालेज के प्राचार्य से मिलकर जबरदस्त विरोध दर्ज किया। समिति सदस्यो ने कहा कि इससे छात्रो का आर्थिक शोषण हो रहा है साथ में विद्यालय की गोपनीयत भी भंग हो रही है। जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि विद्यालय प्रशासन अपनी साईट का गोपनीय कोड कुछ साईबर वालो को दे दिया है। यहां पर छात्रो से पैसा लेकर प्रवेश पत्र दिया जा रहा है।
छात्रो से प्राचार्य ने कहा कि विश्वविद्यालय ने प्रवेश पत्र की हार्ड कापी नही भेजा है इस लिए कालेज से प्रवेश पत्र नही दिया जा रहा है। सतोष जनक उत्तर न मिलने से खफा सीवाईएसएस अब कुलपति से इसकी शिकायत करने का एलान किया है।
छात्रो से प्राचार्य ने कहा कि विश्वविद्यालय ने प्रवेश पत्र की हार्ड कापी नही भेजा है इस लिए कालेज से प्रवेश पत्र नही दिया जा रहा है। सतोष जनक उत्तर न मिलने से खफा सीवाईएसएस अब कुलपति से इसकी शिकायत करने का एलान किया है।