शिवरात्रि पर गंगा स्नान को गयी किशोरी की डूबने से मौत
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_98.html
भदोही । गोपीगंज
थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर स्थित दर्जीया घाट पर गंगा स्नान करने गई एक
किशोरी की जहाँ डूबकर मौत हो गई वही डूबते हुए दूसरी किशोरी को घाट पर
मौजूद लोगों ने बचा लिया।
जानकारी के अनुसार कवलापुर गांव की निवासी मनीषा गौतम 12 पुत्री रमाशंकर गौतम तथा उसकी एक सहेली कंचन 8 वर्ष पुत्री दिनेश दोनों शिवरात्रि पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए दर्जियां घाट गई हुई थीं स्नान करके दोनों बाहर आ चुकी थी पुनः जल भरने के लिए गंगा में गई और गहरे पानी में दोनों डूबने लगी डूबता देख बीहरोजपुर गांव निवासी संदीप मिश्रा ने कंचन को तो बचा लिया।लेकिन मनीषा गौतम पानी में डूब गई । घटना की सूचना गोपीगंज थाने में दी गई मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने गोताखोर को बुलाकर मनीषा गौतम के शव को बाहर निकलवा शव को पीएम के लिये भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार कवलापुर गांव की निवासी मनीषा गौतम 12 पुत्री रमाशंकर गौतम तथा उसकी एक सहेली कंचन 8 वर्ष पुत्री दिनेश दोनों शिवरात्रि पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए दर्जियां घाट गई हुई थीं स्नान करके दोनों बाहर आ चुकी थी पुनः जल भरने के लिए गंगा में गई और गहरे पानी में दोनों डूबने लगी डूबता देख बीहरोजपुर गांव निवासी संदीप मिश्रा ने कंचन को तो बचा लिया।लेकिन मनीषा गौतम पानी में डूब गई । घटना की सूचना गोपीगंज थाने में दी गई मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने गोताखोर को बुलाकर मनीषा गौतम के शव को बाहर निकलवा शव को पीएम के लिये भेज दिया ।