जीवन मूल्यों को समझाना हर शिक्षक का कर्तब्य
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_94.html
जौनपुर। डायट में समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शिक्षकों ने अनेकता में एकता के कई उदाहरण प्रस्तुत किए। विद्यालयी परिवेश में सभी छात्रों को समानता के अधिकार व जीवन मूल्यों को समझाना हर शिक्षक का कर्तब्य है। प्रशिक्षक श्रीमती गायत्री ने सभी को विभिन्न तरीकों से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया व एक आदर्श स्थापित किया।
इस अवसर पर अनुपमा अग्रहरि ,शिवम् सिंह ,जयेन्दर्, रमा ,चन्द्रकेश आदि लोगों ने प्रशिक्षण को यादगार बनाया।