भदोही : रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_93.html
भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के
वाराणसी-जंघई रेलखण्ड के भदोही कोतवाली अन्तर्गत इन्द्रिरामिल रेलवे
क्रासिंग के पूर्वी तरफ अभयनपुर के समीप आज रेलवे ट्रैक् पर एक अज्ञात
महिला का शव पड़े होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर
पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस
सम्बन्ध में नई बाजार चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र
के अभयनपुर स्थित रेलवे ट्रैक पर एक 50 वर्षीय अज्ञात महिला का शव पड़े
होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने का काफी प्रयास
किया। लेकिन शव का शिनाख्त नही हो सका। सांवला रंग व दोहरे बदन की 50
वर्षीय उक्त महिला सम्भवतः किसी ट्रेन से गिर गयी है। शव को कब्जे में लेकर
पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है