पढ़िए किस ब्लाक में कितना पड़ा वोट
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_92.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी पुलिस
अधीक्षक आर0पी0सिंह ने आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी
निर्वाचन क्षेत्र 22 जौनपुर - विधान परिषद निर्वाचन 2016 को सकुशल सम्पन्न
कराने हेतु तहसील केराकत, सदर, बदलापुर एवं शाहगंज के मतदान केन्द्रो का
भ्रमण किया। इसी प्रकार तैनात जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªट भी अपने-अपने
निर्धारित क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का चक्रमण किया।मतदान शांतिपूर्ण
सम्पन्न हुआ।प्राप्तवितरण के अनुसार मतदान समाप्ति के तक मतदान स्थल
सुईथाकला 129 में 99.22 प्रतिशत, शाहगंज 237 में 97.05, खुटहन 155
शतप्रतिशत, बदलापुर 155 में 96.77, महराजगंज 128 में 98.44, बक्सा 142 में
92.96, करंजाकला 173 में 98.84, जौनपुर कलेक्टेªट 130 में 96.92, धर्मापुर
90 शतप्रतिशत, मुफ्तीगंज 88 में 98.86, केराकत 135 में 97.78, डोभी 116 में
94.83, जलालपुर 112 में 97.32, सिरकोनी 133 में 98.50, मड़ियाहॅू 171 में
98.25, सिकरारा 134 में 97.76, मछलीशहर 172 में शतप्रतिशत, सुजानगंज 161
में 96.27, मुंगराबादशाहपुर 194 में 97.94, बरसठी 158 में 93.67, रामनगर
190 में 96.84, रामपुर 135 में 97.04 प्रतिशत इस प्रकार कुल 3238 मतदाताओं
के सापेक्ष 3156 मत पडे़ जो 97.47 प्रतिशत रहा।