जूनियर इंजीनियर हड़ताल पर , विकास कार्य बाधित
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_90.html
जौनपुर। वेतन विसंगतियों को दूर करने को लेकर उत्तर प्रदेश डिप्लोमा
इंजीनियर्स संघ के वैनर तले 24 विभागो के जूनियर इंजीनियर हड़ताल पर चले
गये है। जिसके कारण विकास कार्य बाद्यित हो गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में
धरने पर बैठे इन जूनियर इंजीनियर्स ने साफ कहा कि यह मेरे सम्मान की लड़ाई
है क्यों सरकार ने कई बार हमसे वार्ता करने के बाद मुकर गयी है। अब आरपार
की लड़ाई हम लोगो ने शुरू कर दिया है।इस मौके पर ई 0 कमलेश गुप्ता , अवशेष गुप्ता , के डी सिंह , सईद अली , शहीम अहमद , बसंत सिंह सहित भारी संख्या में इंजीनियर उपस्थित रहे।