बारिश के साथ पड़े ओले , आंधी तूफ़ान से फसलों की भारी क्षति
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_887.html
मछलीशहर। स्थानीय तहसील क्षेत्र में रविवार की रात किसानों पर तूफानी
बारिश कहर बनकर जमकर टूटा।इस दौरान जंहा जोरदार बारिश के साथ साथ ओले भी
पड़े वहीँ घण्टों आंधी तूफान का तांडव रहा।जिसके कारण लोग भयभीत हो गए इस
दौरान घरों पर रखे छप्पर व् टीन एडवेस्टस सीट आदि उड़ गए।जिसमे तमाम मवेशी
गोशाला में दब गए ।गेहूं सरसों जौ अरहर की 60 प्रतिशत फसलें धरासाई हो गयी ।
चना मटर की क्षति ओले के कारण हुआ ।आम की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ
।जुडऊपुर खजुरहट कोढ़ा परसूपुर बटनहित मंतरी सहित कई दर्जन गाँवो में लाखों
की क्षति हुई । उपजिलाधकारी विजय बहादुर सिंह ने राजस्व कर्मियों को क्षति
का आंकलन करने के लिए अपने अपने क्षेत्रों में जाने का निर्देश जारी करते
हुए कहा की मौके पर निरीक्षण कर अबिलनब अपनी अपनी रिपोर्ट राजस्व कर्मी
पस्तुत करे ताकि नुकशान का सही आकलन हो सके।
आंधी तूफान में छप्पर से दबकर महिला की मौत : मछलीशहर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरांवा गांव में सोमवार की रात आई आधी तूफान एंव वारिश के चलते छप्पर धराशाही हो गया जिसमे दबने से अधेड़ महिला की मौत हो गयी।
गौरतलब हो कि उक्त गाव सोमवार की रात आयी आधी एंव मूसलाधार बरसात ने अपना खूब कहर बरपाया जिसके चलते मड़हे की छप्पर धराशाही हो गया एंव उसमे सो रही महिला उर्मिला देवी 55 वर्ष पत्नी राधे श्याम दूबे दब गयी।छप्पर के नीचे दबी महिला की चीख पुकार सुनकर परिजन व् ग्रामीण दौड़कर महिला को बाहर निकालने के बाद उपचार के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये जहां पर मौजूद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया।घटना के बाद मृतका के लड़के अखिलेश दुबे ने मौत की सूचना कोतवाली पुलिस एवम् तहसील प्रशासन के अधिकारियों को दिया ।घटना की जानकारी होते ही तहसील प्रशासन हरकत में आते ही एसडीएम् विजय बहादुर सिंह ने तहसीलदार केडी शर्मा को और राजस्व कर्मियों की टीम मौके पर रवाना कर दिया।तहसीलदार केडी शर्मा मौके पर पहुचकर परिजनों को दुःख की घड़ी में सांत्वना देते हुए लोगो से पूछताछ करते हुए पूरे मामले की जानकारी हासिल करने के बाद तहसील पहुचकर पूरे घटना से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया।
आंधी तूफान में छप्पर से दबकर महिला की मौत : मछलीशहर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरांवा गांव में सोमवार की रात आई आधी तूफान एंव वारिश के चलते छप्पर धराशाही हो गया जिसमे दबने से अधेड़ महिला की मौत हो गयी।
गौरतलब हो कि उक्त गाव सोमवार की रात आयी आधी एंव मूसलाधार बरसात ने अपना खूब कहर बरपाया जिसके चलते मड़हे की छप्पर धराशाही हो गया एंव उसमे सो रही महिला उर्मिला देवी 55 वर्ष पत्नी राधे श्याम दूबे दब गयी।छप्पर के नीचे दबी महिला की चीख पुकार सुनकर परिजन व् ग्रामीण दौड़कर महिला को बाहर निकालने के बाद उपचार के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये जहां पर मौजूद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया।घटना के बाद मृतका के लड़के अखिलेश दुबे ने मौत की सूचना कोतवाली पुलिस एवम् तहसील प्रशासन के अधिकारियों को दिया ।घटना की जानकारी होते ही तहसील प्रशासन हरकत में आते ही एसडीएम् विजय बहादुर सिंह ने तहसीलदार केडी शर्मा को और राजस्व कर्मियों की टीम मौके पर रवाना कर दिया।तहसीलदार केडी शर्मा मौके पर पहुचकर परिजनों को दुःख की घड़ी में सांत्वना देते हुए लोगो से पूछताछ करते हुए पूरे मामले की जानकारी हासिल करने के बाद तहसील पहुचकर पूरे घटना से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया।