आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_85.html
जौनपुर। मड़ियाहूं स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों
में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी। बताते हैं कि क्षेत्र
के सेल्हुपार गांव निवासी अमला प्रसाद 58 वर्ष दोपहर में प्याज के खेत में
निराई कर रहा था। तभी आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना
पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया।
इधर भूसेहरा गांव निवासी अनिल कुमार 21 वर्ष रविवार को अपनी रिश्तेदारी जलालपुर थाना क्षेत्र के बराई गांव गया था जहां पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर परिजन पहुंचे। पुलिस पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिये भेज दिया। दोनों मृतकों के घर एसडीएम रामकेश यादव पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुये आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।
इधर भूसेहरा गांव निवासी अनिल कुमार 21 वर्ष रविवार को अपनी रिश्तेदारी जलालपुर थाना क्षेत्र के बराई गांव गया था जहां पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर परिजन पहुंचे। पुलिस पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिये भेज दिया। दोनों मृतकों के घर एसडीएम रामकेश यादव पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुये आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।