भदोही पुलिस ने मेरठ के दो पशु तस्करो को दबोचा
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_83.html
भदोही । जिले की पुलिस ने पशु तस्करी पर सिकन्जा कसते हुए
राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो पशु तस्करो के साथ भैंस के 50 पड़वे बरामद किए
हैं । आरोपियों को सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया । इसके
अलावा पुलिस ने अन्य अपराधियों और आरोपियों के खिलाफ कारवाई की है । जिले
के ऊंज पुलिस द्वारा आज मुखबीर की सूचना पर कलिंजरा मोड़ से एक डीसीएम नं0
यू0पी0 15 सी0 टी0 1605 से 50 पड़वा बरामद कर 2 अभियुक्त- मोहम्मद अली शेर
और , हसन पुत्रगण खिलाड़ी निवासीगण ग्राम कलौंदा जनपद मेरठ को गिरफ्तार
कर 31/16 धारा 11 पशु कू्ररता अधिनियम में जेल भेजा है । इसके अलावा
ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने ग्राम मल्लूपुर रोड़ से वन अधिनियम के वाछित
अभियुक्त राज कुमार निवासी मल्लूपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।वहीँ
दुर्गागंज पुलिस द्वारा धारा 60 आबकारी अधिनियम के वारंटी राजेश सिंह
निवासी बहुपट्टी थाना को गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा शान्तिभंग की अंदेशा
में थाना ज्ञानपुर पुलिस द्वारा ग्राम मवैया हरदोपट्टी से दो व्यक्तियों
को, थाना भदोही पुलिस द्वारा ग्राम दुड़वा धर्मपुरी से दो व्यक्तियों को,
थाना औराई पुलिस द्वारा ग्राम शुकुलपुर से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर
जेल भेज दिया ।