एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ सड़क पर उतरे आभूषण व्यवसायी
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_82.html
जौनपुर। सरकार द्वारा आभूषण के कारोबार पर 1 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी लगाने एवं पैन नम्बर अनिवार्य किये जाने के विरोध में आल इण्डिया सर्राफा एसोसिएशन के आह्वान पर जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन के नेतृत्व में आभूषण व्यवसाइयों ने गुरूवार को अपना प्रतिष्ठान बंद करके इस कानून का जबर्दस्त विरोध किया। इस बाबत नगर के कोतवाली चैराहे पर सभी सर्राफा व्यवसायी एकत्रित हुये जहां से जुलूस की शक्ल में निकले लोगों ने सम्बन्धित दुकानदारों से प्रतिष्ठान बंद करके इस कानून का विरोध करने की अपील किया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गांधी, महामंत्री मधुसूदन बैंकर, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष आलोक सेठ सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार आज सभी ने सहयोग दिया है, उसी प्रकार 4 मार्च को सभी लोग अपनी दुकानों को बंद करके विरोध को बल प्रदान करें। अन्त में एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल सांसद डा. केपी सिंह से मिलकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित मांगों का पत्रक सौंपा। इस अवसर पर मनोज गांधी, मधुसूदन बैंकर, आलोक सेठ, संजय माहेश्वरी, विनय सेठ, अयान अहमद, विष्णु वर्मा, रवि सोनी, बलदेव सेठ, हरिकृष्ण केसरवानी, रजत सेठ, संतोष सेठ, तनुज सेठ, उमंग केसरी, संजय सेठ, शशांक वर्मा, मनीष सोनी सहित अन्य सर्राफा व्यवसायी उपस्थित रहे।