बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत, साथी जख्मी
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_80.html
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के कोल्हुआ बाजार में शुक्रवार को हुये सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक युवती की मौत हो गयी जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के हैदरपुर नीभापुर निवासी 26 वर्षीया सोनम तिवारी व अभय तिवारी स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे कि रास्ते में महराजगंज थाना क्षेत्र के कोल्हुआ बाजार में सामने से आ रही बस से जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में सोनम की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अभय गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेजने के साथ ही घायल को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया।