भदोही : चिकित्सा सेवा की खराब स्थिति देख भड़की एडी स्वास्थ

 भदोही । जिले के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में औचक निरीक्षण पर पहुंची ए.डी स्वास्थ्य को अनेको खामियां मिली। उन्होने एक्सरे, पैथोलॉजी, जननी सुरक्षा योजना के रजिस्टर व दवा स्टोर का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जननी सुरक्षा योजना व चिकित्सको के अस्पताल देर से आने का मामला सामने आया। जिस पर उन्होने जमकर सीएमएस को फटकार लगायी। ए.डी स्वास्थ्य के औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी। आज लगभग 12 बजे मिर्जापुर से औचक निरीक्षण में पहुंची ए.डी स्वास्थ्य विमला सिंह ने भदोही शहर के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हे काफी खामियां मिली है। जिस पर ए.डी स्वास्थ्य ने जमकर महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल के सीएमएस को जमकर फटकार लगायी। निरीक्षण के दौरान उन्होने एक्सरे, पैथोलॉजी, औषधि दवा रूम सहित महिला बेड व जननी सुरक्षा के रजिस्टरों का बरीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण में अस्पताल के चिकित्सको के देर से आने तथा कुत्ते की सुई सहित जननी सुरक्षा योजना चेक वितरण में काफी खामियां मिली है। ए.डी स्वास्थ्य के औचक निरीक्षण से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी। उन्होने वार्डों में रखे कूड़ेदानों व दीवारों पर पान पीक की छीटों को देखकर नाराजगी जतायी तथा उन्होने सीएमएस से अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान ए.डी स्वास्थ्य विमला सिंह को महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में मिली ढेरो खामियां से काफी नाराजगी जतायी है। खामियों के चलते वे इतनी ज्यादा नाराज थी कि बगैर मीडिया कर्मियों से बात किये ही निकल गयी।स्थिति सुधारने की हिदायत दी हैं ।

Related

news 6299951407229263868

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item