विद्यालय में हुई चोरी
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_799.html
मछलीशहर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सांई राम
कानवेंट स्कूल अरुआंवा निजामुद्दीनपुर में बीती रात विद्यालय का ताला तोड़
कर चोरों ने पंखा 4500 रूपये नकद व् कार्यालय से जरुरी कागजात की क्र लिया ।
विद्यालय के प्रबंधक महेश सिंह जब सुबह स्कूल पहुचें तो चोरी की जानकारी
मिली ।प्रबंधक ने चोरी की सूचना सिकरारा थाने में मंगलवार को सुबह दे दिया ।
थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है ।