कैम्प लगाकर बनाया गया लाइसेंस

जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल मछलीशहर ईकाई द्वारा खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सहयोग से खान-पान एवं केराना व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों के लाइसेंस एवं पंजीयन हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। कम्प का उद्घाटन जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने किया।
उद्घाटन अवसर पर उपस्थित सैकड़ों व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि व्यापारी किसी भी देश की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी के समान होता है, इसलिए देश और प्रदेश की सरकारों को चाहिए कि इस व्यापारी वर्ग को सुरक्षा उपलब्ध करायें चाहे वह सुरक्षा आर्थिक हो अथवा शारीरिक। अब हम सभी को भारत सरकार से मांग करनी चाहिए कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए एक व्यापारी आयोग का गठन हो।
इसी क्रम में मछलीशहर व्यापार मण्डल अध्यक्ष शत्रुधन जायसवाल एवं मछलीशहर प्रभारी राकेश जायसवाल ने संयुक्त रूपसे कहा कि व्यापार मण्डल द्वारा इस तरह के कैम्प का आयोजन करके जो सहुलीयत मिल रही है इसके लिए हम सभी मछलीशहर के व्यापारी जिलाधिकारी जौनपुर के कृतज्ञ हैं।
युवा जिला महामंत्री कुंवर प्रदीप सिंह रिंकू व जिला मंत्री अमर बहादुर सेठ ने संयुक्त रूप से अपने सम्बोधन में कहा कि व्यापारियों के लिए इस तरह के छोटे-छोटे प्रयास होने चाहिए जिससे आम व्यापारियों को सरकारी मशीनरी जो कभी-कभी लोगों के शोषण का कारण बनती है उनका दुरूपयोग व उनका भयादोहन न कर सके।
इस अवसर पर सैकड़ों व्यापारियों ने आवेदन किया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञानेन्द्र पाल सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सहित विभाग के राजबहादुर यादव, आकाश मौर्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों में प्रमुख रूप से कृपाशंकर श्रीवास्तव, हरिशंकर चौधरी, शिवकुमार अग्रहरि, विनोद कुमार मौर्य, अनिल श्रीवास्तव, संतोष जायसवाल, सुजीत जायसवाल, रामचन्दर चौधरी सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र जायसवाल ने किया।

Related

news 8897163122423838341

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item