ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता आयोजित
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_78.html
जौनपुर। जेसीआई चेतना की अध्यक्ष मेघना रस्तोगी ने जेसीआई के एजेण्डे वजूद सप्ताह के अन्तर्गत शुक्रवार को ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता का आयोजन किया जहां संस्था के सदस्यों ने ब्यूटीशियन में टेªनिंग दिया। इसके साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सभी सदस्यों ने प्रतिभागिता निभायी। इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों से विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक व साहित्यिक प्रश्न पूछा गया। कार्यक्रम का संचालन नीतू गुप्ता ने किया। अन्त में दीपशिखा चैरसिया को ब्यूटी विद ब्रेन का खिताब दिया गया। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।