माध्यमिक शिक्षकों की मांगों को यूपी सरकार ने मान लियाः रमेश सिंह
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_75.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक जनपदीय अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर हुई जहां उपस्थित सभी शिक्षकों ने 6 अगस्त 1993 के बाद नियुक्त शिक्षकों के विनियमितीकरण के बहुप्रतिष्ठित मांग को आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्ण करने पर खुशी जतायी। इस मौके पर प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने बताया कि बीते 15 फरवरी को प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर विधानसभा भवन के सामने धरना-प्रदर्शन प्रदेश भर के शिक्षकों ने किया था। इसके अलावा 28 फरवरी को जय नारायण महाविद्यालय लखनऊ में राज्य परिषद की बैठक करके 14 मार्च को शिक्षा निदेशक कार्यालय में तालाबंदी व धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया था। इसी सबको देखते हुये उत्तर प्रदेश सरकार ने 2000 तक के नियुक्त शिक्षकों का कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन विनियमितीकरण का आदेश पारित कर दिया। बैठक का संचालन जिला मंत्री सुधाकर सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. राकेश सिंह, डा. प्रमोद श्रीवास्तव, शशि प्रकाश मिश्र, मो. आजम खां, विजय बहादुर, बृजेश सिंह, जयकिशुन यादव, समर बहादुर, शोभनाथ यादव, चन्द्र प्रकाश दूबे, हरिश्चन्द्र यादव उपस्थित रहे।