भदोही में शटर चाड तीन दुकानों से लाखों की चोरी

भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज नगर के मिर्जापुर रोड स्थित तीन दुकानों के शटर को चाड़ कर चोरों ने लाखों का सामान व नगदी पार किया वहीं दूसरी चोरी की घटना प्सीयांन मोहाल  में भी हुई सूचना पर चोकी इंचार्ज पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे ह। ज्ञात हो  इन दिनों नगर में सक्रिय हुए चोरों के ग्रुप के द्वारा आए दिन कहीं ना कहीं चोरियां की जा रही है इसी क्रम में बुधवार की रात्रि में भी मिर्जापुर रोड स्थित अग्रवाल बिल्डिंग मटेरियल के दुकान का शटर चाड के अंदर रखे 15,000 के चिल्लर 15,000 नगद एकपुराना कंप्यूटर तथा पेंटिंग के सामानों पर हाथ साफ कर दिए वही पड़ोस के दुकानदार राज कुमार सेठ जिनकी सर्राफा की दुकान है के शटर को चाड कर चार किलो चांदी साढ़े तीन ग्राम सोना पर हाथ साफ कर दिया सर्राफा की दुकान के बगल स्थित मनीष गुप्ता की दवाइयों के गोदाम का भी शटर चाड कर उसमें रखें कैश बॉक्स को तोडा लेकिन कैश न रहने पर कुछ दवा की पेटियों को उठा ले गए इसी प्रकार नगर के प्सीयांन  मोहाल में सुक्खु सरोज के मकान में पीछे से घुसे चोरों ने तीन कमरो में घुसकर उसमें रखें बाक्स को आंगन में ले जाकर बॉक्स में लगे ताले को तोड़ कर चार लछा चांदी का एक कनफूल  सोने का चांदी का ब्रेसलेट तथा लगभग 7000 हजार नगद उठा ले गए ज्ञात हो अभी पूर्व में नगर में हुई चोरियों का पर्दा फाश भी नहीं हो पाया है तब तक मन बड़ चोरों ने आगे और चोरियों को अंजाम दे दिया अब देखना है कि पुलिस नगर में हो रही धड़ाधड़ चोरियों पर कैसे अंकुश लगा सकती है।

Related

news 5218378838307405513

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item