शिक्षा ही ऐसी पूंजी है जिसे कोई छिन नही सकता : राजबहादुर यादव
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_72.html
जौनपुर। मां दुर्गावती देवी बालिका शिक्षण संस्थान तेजीबाजार का आज पांचवां वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा से बुलंदियों पर पहुंचा जा सकता है। अगर शिक्षा नही है तो जीवन अंधकार में होता है। शिक्षा ही ऐसी पूंजी है जिसे कोई छिन नही सकता है। जब हमारा समाज शिक्षित होगा तभी देश का विकास होगा। इससे पूर्व कालेज के प्रबंधक संदीप गुप्ता ने सभी अतिथियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य गुलाब मौर्या भी बच्चो का हौसला औफजाई किया।