आकाशीय बिजली गिरने से लाखों का नुकसान
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_706.html
जौनपुर। मंगलवार को भोर में तेज गरज के साथ हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली भी चमकी जिसकी चपेट में आने से लाखों रूपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। हालांकि इस हादसे में किसी के जानमाल की सूचना नहीं मिली है। पहली घटना खेतासराय क्षेत्र के भुड़कुड़हा-मानी कला गांव की है जहां तेज हवा व तड़क-गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से जमालुद्दीन अहमद के घर में रखे इनवर्टर, स्टेपलाइजर, फ्रीज के अलावा किचन का सारा सामान नष्ट हो गया। दूसरी घटना बरसठी क्षेत्र के भदरांव गांव की है जहां दिवाकर सिंह नामक शिक्षक के घर पर बिजली गिरने से जहां छत फट गयी, वहीं टीवी, इनवर्टर सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गये। दोनों हादसों में लाखों रूपये का नुकसान बताया जा रहा है।