ब्रम्ह मुहूर्त से ही भक्तो का लगा रहा ताता, मेहरवा महादेव पर लाइन में खड़े भक्त
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_70.html
मछलीशहर। स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में महाशिवरात्रि
के दिन ब्रम्ह मुहूर्त से ही भक्त बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक के लिए पहुच गए
और दिन भर भक्तो द्वारा जलाभिषेक होता रहा।
इस बार महाशिवरात्रि सोमवार के दिन पड़ने के कारण विशेष महत्व रहा।नगर के मेहरवा महादेव दियावा महादेव घसितनाथ मंदिर सहित क्षेत्र के तमाम मंदिरो पर भक्त अपने आराध्य देव भोले बाबा शिवजी को जलाभिषेक करने के लिए हाथ में जल एंव बेलपत्र धतूरा माला फूल आदि पूजन सामाग्री लेकर शिवालयों में पहुच गए।इस दौरान शिवालयों में लम्बी भीड़ होने के कारण लोग पंक्ति में खड़े होकर अपने बारी का इन्तजार करते देखे गए।जलाभिषेक करने के लिए पुरूषो के अपेक्षा महिलाओ व् किशोरियों की भीड़ ज्यादा देखी गयी।इस दौरान शिवालयों में मेला लगने के कारण बड़े लोग जहा बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने में मसगुल रहे वही दूसरी तरफ छोटे बच्चे मेले में नाना प्रकार के सामानों की खरीददारी में मसगुल रहे।इस दौरान शिवालयों पर सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किए गए थे।
इस बार महाशिवरात्रि सोमवार के दिन पड़ने के कारण विशेष महत्व रहा।नगर के मेहरवा महादेव दियावा महादेव घसितनाथ मंदिर सहित क्षेत्र के तमाम मंदिरो पर भक्त अपने आराध्य देव भोले बाबा शिवजी को जलाभिषेक करने के लिए हाथ में जल एंव बेलपत्र धतूरा माला फूल आदि पूजन सामाग्री लेकर शिवालयों में पहुच गए।इस दौरान शिवालयों में लम्बी भीड़ होने के कारण लोग पंक्ति में खड़े होकर अपने बारी का इन्तजार करते देखे गए।जलाभिषेक करने के लिए पुरूषो के अपेक्षा महिलाओ व् किशोरियों की भीड़ ज्यादा देखी गयी।इस दौरान शिवालयों में मेला लगने के कारण बड़े लोग जहा बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने में मसगुल रहे वही दूसरी तरफ छोटे बच्चे मेले में नाना प्रकार के सामानों की खरीददारी में मसगुल रहे।इस दौरान शिवालयों पर सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किए गए थे।