पाठशाला में युवक की गोली मारकर हत्या

जौनपुर। लाईनबाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर के अंदर जाम ऐ दौर के दरम्यान जमकर गोलीबारी हुई। इस वारदात में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। हत्या के बाद से गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौके से शराब की बोतले और अन्य खाने पिने की समग्री बरामद किया है। एहतेयात के तौर पर गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
बुध्दवार की रात लाईनबाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव में एक परिवार में पूंजापाठ के बाद दावत का कार्यक्रम था। इधर खाने पीने का दौर चल रहा था कुछ लोग चल रहे देवी जागरण का लुफ्त उठा रहे थे। इस कार्यक्रम शामिल गांव के कुछ युवा कार्यक्रम स्थल के पास में स्थित प्राथमिक पाठशाला को मधुशाला बनाकर दावते दारू का दौर शुरू कर दिया। जब नशे का शुरूर चढ़ा तो किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गये। इसी बीच एक युवक ने तमंचा निकालकर ओमप्रकाश यादव पुत्र स्वर्गीय रामदुलार यादव के सीने पर गोली मार दिया। गोली लगते ही वहां हड़कंप मच गया। उधर पड़ोस में चल रहे कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल ले गयी  लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ओमप्रकाश दम तोड़ चुका था। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है। उधर तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। परिवार वालो की तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलास में जुट गयी है।



Related

news 2104231856218062217

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item