बीएसए पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_67.html
जौनपुर। नगर के बोदकरपुर निवासी गुलशेर अली ने जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी से मिलकर लिखित रूप से शिकायत करते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंस सिंह यादव पर नियुक्ति प्रक्रिया में नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। आरोप के अनुसार पीडि़त सहायक अध्यापक उर्दू के लिये आवेदन किया जिसकी काउंसिलिंग 26 फरवरी को हुई जिसकी रसीद भी प्राप्त हुई। 29 फरवरी को मोबाइल पर फोन आया कि अपना अभिलेख वापस ले जाओ, क्योंकि आप शिक्षक पात्रता श्रेणी में नहीं आते जबकि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के हिसाब से योग्य हूं। पीडि़त ने जिलाधिकारी से मांग किया कि प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये कार्यवाही करने की कृपा करें।