मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मंदिर का दो दिवसीय अनुष्ठान शुरू

जौनपुर। नगर के सिटी रेलवे स्टेशन के रेलवे फाटक के पास स्थित श्री आद्या शक्ति दक्षिणा काली मंदिर का 33वां वार्षिक स्थापना दिवस सोमवार को शुरू हुआ जिसका समापन 8 मार्च को होगा। प्रथम दिन श्रीरामचरितमानस प्रारम्भ हुआ जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित हुये। इस दौरान मां काली का श्रृंगार हुआ जिसके बाबत पूरे मंदिर परिसर को फूल-मालाओं से सजाया गया था। इस दौरान माता रानी का दर्शन करने के लिये दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी जहां जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस दौरान मंदिर के संचालक/पुजारी भगवती सिंह बागीश ने बताया कि 8 मार्च को समापन हुये इस दो दिवसीय अनुष्ठान पर हवन पूजन के साथ महाप्रसाद का वितरण हुआ। साथ ही शाम को पंकज सिन्हा व शैली गगन द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा। प्रथम दिन के कार्यक्रम में संतोष श्रीवास्तव, एसपी सिंह, दलसिंगार, रामपाल विश्वकर्मा, वेद प्रकाश सिंह, विक्रम गुप्ता, अमित निगम, डा. संजय सिंह, डा. लालजी प्रसाद, विपिन सिंह मौजूद रहे। अन्त में सर्वेश सिंह व वंदेश सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 3707607703263769194

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item