विरोधियो को फसाने के लिये अपने ही भतीजे को मारी गोली, दो गिरफ्तार

 जौनपुर। सरायखाजा थाने की पुलिस ने आज कैसरपुर गोली कांड का पर्दाफास करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 28 फरवरी को ग्राम कैसरपुर रुदायी निवासी रामचन्दर हरिजन पुत्र फितरु ने थाने पर सूचना दिया कि उसके विरोधी धीरेन्द्र, अमित, विजय बहादुर, और सुभाष ने उसके भतीजे हरेन्द्र पुत्र श्यामनरायन को जान से मारने की नियत से गोली मार दिया है। इस पर थाना सरायख्वाजा में मु0अ0स0 250/16, धारा 323/504/307भा0द0वि0 का मुकदमा दर्ज किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 मेराज खां ने किया । विवेचना से चौकाने वाले तथ्य सामने आयी जिन पर गोली मारने का आरोप लगाया गया वे सभीअपने घर पर मौजूद थे जब पुलिस ने दोवारा पुछ ताछ के लिये वादी व घायल की तलाश करना शुरु किया तो वे उपस्थित नही हुए विवेचना से यह पता चला कि रामचन्दर ने अपने विरोधियो को धारा 307 भा0द0वि0 के मामले में फसाने कि नीयत से फर्जी घटना ग़ढी और पुलिस को फर्जी सूचना देकर मुकदमा लिखवा दिया जाचंकर्ता उ0नि0 मेराज खा ने का0जितेन्द्र पाण्ङेय व रमेश सिंह के साथ रामचन्द्र पुत्र फितरु निवासी कैसरपुर रुदयी व उसके साथी अभियुक्त संदीप हरिजन निवासी मनिया थाना सरायख्वाजा को बीती शाम 4 .30 बजे मेहराव रेलवे स्टेशन से पकङ कर पुछ ताछ किया गया तो पुरी सच्चाई सामने आ गयी । रामचन्दर ने जमीन में गाङ कर छिपाया गया तमन्चा 315 बोर का तथा खोखा कारतूस ग्राम हङही में बब्लू हरिजन के मकान से बरामद करा दिया है। आरोपियो का चालान धारा 182/192/195/201/120बी/286/326/34भा0द0वि0 व 25 आर्म एक्ट के अन्तर्गत किया गया है। शेष मुल्जिमान बब्लू हरिजन व मजरुब हरेन्द्र कि तलास कि जा रही है।

Related

news 3089605008875928574

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item