जिलाधिकारी ने की विकास कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा

  जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में विकास कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा हुई जहां सभी को लक्ष्य के सापेक्ष, प्रदेश मानक के अनुसार प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय को शत-प्रतिशत डीबीटी कराने का निर्देश दिया गया तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश यादव को खराब प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रभागीय उद्यान अधिकारी को गलत सूचना देने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में सीबीओ डा. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि कामधेनु, मिनी कामधेनु का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में बक्शा, करंजाकला, महराजगंज, मुंगराबादशांहपुर, शाहगंज, सिकरारा, सुइथाकला में प्रगति खराब होने पर अधिशासी अभियंता को व्यक्तिगत ध्यान देकर प्रगति लाने का निर्देश देते हुये डीआईओएस गिरधारी लाल कोली को कन्या विद्याधन का लाभार्थियों के खाते में आज ही भेजने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्थाओं को समय से गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण कराने का निर्देश देते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंस सिंह यादव को व्यक्तिगत ध्यान न देने पर चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा द्वारा परिवेक्षणीय व शिथिलता बरतने पर चेतावनी जारी करने का निर्देश देते हुये श्री गोस्वामी ने जिलापूर्ति अधिकारी सीमा सिंह को निर्देशित किया कि 5 मार्च से कोटेदारों द्वारा परिवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में ही खाद्यान वितरण होगा। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव को हर हालत में अपात्र लाभार्थियों को बाहर कराने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सहायक श्रमायुक्त को दो दिन के अन्दर ठेकेदारों की सूची उपलब्ध करायें तथा श्रम विभाग से रजिस्टेशन न कराने वाले ठेकेदारों को टेण्डर में भाग न लेने दिया जायं। एक सप्ताह के अन्दर आधार कार्ड की सूची ग्रामवार तैयारकर सफाईकर्मियों से शत-प्रतिशत बनवाने का निर्देश दिया। 50 लाख रूपये से अधिक लागत की परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों की गुणवत्तायुक्त समय से कार्य कराने का निर्देश दिया। डीपीओ पवन यादव को अवर अभियंता आरईएस द्वारा गलत सूचना देने पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। स्वच्छ शौचालय के निर्माण में शिथिलता बरतने पर डीपीआरओ, व एडीपीआरओ को चेतावनी देने का निर्देश दिया। परियोजना निदेशक तेज प्रताप मिश्र को इन्दिरा आवास को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता एसके सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग मछलीशहर का डाक बंगले का निर्माण अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जायेगा। अन्त में मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा किया करते हुये जिाधिकारी ने सभी अधिकारियों को जिला योजना में कराये गये कार्यों की सूचना 15 मार्च तक जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम नारायण यादव को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Related

news 3960312534972601929

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item