आठ बदमाशो को डीएम ने किया जिला बदर
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_63.html
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी ने फरवरी माह
2016 में गुण्डा नि.अधि. के अन्तर्गत दोष सिद्ध प्रतिवादियों में
चन्द्रमौलि सिंह पुत्र केदार सिंह निवासी ग्राम सिकन्दरा थाना सिकरारा,
अरूण कुमार दूबे पुत्र चिन्तामणि दूबे ग्राम कुन्दहा दुबान का पुरवा थाना
सुजानगंज, विनीत कुमार मिश्रा पुत्र दुर्गा प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम
उधोचौकिया थाना जफराबाद, निराले पुत्र लखन निवासी सिंघौली थाना केराकत,
राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 अवध नरायन निवासी ग्राम दीनापुर थाना बरसठी,
विकास चौहान पुत्र राजबहादुर चौहान ग्राम बहुर थाना सिंगरामऊ, मटर पटेल
पुत्र देवराज पटेल निवासी झूनापुर जमालापुर थाना रामपुर तथा सुभाषचन्द्र
पुत्र भुलई राम निवासी हकारपुर थाना बदलापुर कुल आठ को 6 माह के लिए जिला
बदर किया है।