भदोही पुलिस ने एक किलोग्राम गाँजा किया बरामद , आरोपी को भेजा जेल

 भदोही । पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलायें गये अभियान में जिले की चौरी पुलिस ने में एनडीपीएस एक्ट के तहत  एक वारण्टी जिलाजीत उर्फ खोटई और विनोद निवासी सरबतखानी को गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया । इसी प्रकार दुर्गागंज पुलिस ने एक किलोग्राम  गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । वह जिलाबदर आरोपी है । पुलिस का दावा है की वह आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है । 
इसके औराई पुलिस ने में आज वारण्टी बसन्त  एवं मुन्शी  निवासी झउवा को जेल भेज दिया । इसी तरह गया।सुरियावाँ पुलिस ने  आज वारण्टी किशनिलाल निवासी महुआपुर और थाना गोलू निवासी मधुपट्टी मधुपट्टी के अलावा सुबाष को  जेल भेज दिया गया।जबकि
  दुर्गागंज  थानाध्यक्ष गस्त के दौरान ग्राम चौर से एक कुंतल गाजाँ के साथ बल्लर बिन्द  निवासी चौर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाई करते हुए जेल भेज दिया ।

Related

news 4442998592693935165

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item