भदोही पुलिस ने एक किलोग्राम गाँजा किया बरामद , आरोपी को भेजा जेल
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_61.html
इसके औराई पुलिस ने में आज वारण्टी बसन्त एवं मुन्शी निवासी झउवा को जेल भेज दिया । इसी तरह गया।सुरियावाँ पुलिस ने आज वारण्टी किशनिलाल निवासी महुआपुर और थाना गोलू निवासी मधुपट्टी मधुपट्टी के अलावा सुबाष को जेल भेज दिया गया।जबकि
दुर्गागंज थानाध्यक्ष गस्त के दौरान ग्राम चौर से एक कुंतल गाजाँ के साथ बल्लर बिन्द निवासी चौर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाई करते हुए जेल भेज दिया ।