माफिया डाॅन मुन्ना बजरंगी के साले साथ मारा गया संजय प्रतापगंज इण्टर कालेज में शिक्षक था
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_6.html
जौनपुर। लखनऊ में माफिया डाॅन मुन्ना बजरंगी के साले पुष्पजीत सिंह के साथ बदमाशो के हाथ मारे गये संजय मिश्रा जौनपुर जिले के किसान आर्दश राष्ट्रीय इण्टर कालेज प्रतापगंज में समाज शास्त्र के शिक्षक थे और एनसीसी के लेफ्टिनंेट भी रहे थे। हलांकि वे इलाहाबाद जनपद के मूल निवासी थे यहां पर किराये का मकान लेकर रहते थे। उनके मारे जाने की खबर मिलते ही कालेज में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनके साथी शिक्षक व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव और शिक्षक नेता संतोष सिंह ने शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम से बातचीत में गहरा शोक व्यक्त किया है। दोनो लोगो ने संजय को सहज सरल का स्वभाव होना बताया है। उनकी बजरंगी के साले से किस तरह का रिश्ता था इसके बारे किसी को नही मालूम है।