एसडीएम ने सम्भाली कमान
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_59.html
मछलीशहर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गौरीशंकर धाम सुजानगंज में महाशिवरात्रि
के पर्व पर हर वर्ष भक्तो का भारी जनसौलाब उमड़ने की जानकारी होने पर
उपजिलाधिकारी स्वयम अपने अधिनस्त अधिकारियो के साथ दिन भर मंदिर पर डटे रहे
ताकि भक्तो को कोई परेशानी न हो सके।
तहसील क्षेत्र के गौरीशंकर धाम पर महाशिवरात्रि पर हर वर्ष भक्तो का भारी जनसैलाब उमड़ता है जिसे देखते हुए उपजिलाधीकारी विजय बहादुर सिंह सीओ बदलापुर जटा शंकर राव तहसीलदार केडी शर्मा थाना प्रभारी तहसीलदार सिंह के अलावा भारी पुलिस के साथ सुबह पाँच बजे से ही मंदिर पर पहुच गए और जलाभिषेक करने वाले हर भक्तो पर बड़े ही बारीकी से निगाह रख रहे थे।
तहसील क्षेत्र के गौरीशंकर धाम पर महाशिवरात्रि पर हर वर्ष भक्तो का भारी जनसैलाब उमड़ता है जिसे देखते हुए उपजिलाधीकारी विजय बहादुर सिंह सीओ बदलापुर जटा शंकर राव तहसीलदार केडी शर्मा थाना प्रभारी तहसीलदार सिंह के अलावा भारी पुलिस के साथ सुबह पाँच बजे से ही मंदिर पर पहुच गए और जलाभिषेक करने वाले हर भक्तो पर बड़े ही बारीकी से निगाह रख रहे थे।