बोलेरो के सभी सामान चुरा ले गये चोर, बाइक भी हुई चोरी

 जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के भूपतपट्टी (वन विहार मार्ग) निवासी लालता सोनकर प्रधान पुत्र ग्राम पंचायत शिवापार की नयी बोलेरो के सभी प्रमुख पाट्र्स को हौंसलाबुलंद चोरों ने उड़ा दिया जिसकी जानकारी बुधवार को सुबह हुई। पुलिस को दी गयी तहरीर के अनुसार चोरों ने बोलेरो की स्टेपनी, पिछले पहिये, आगे का बड़ा वाला शीशा सहित अन्य पाट्र्स पार किया है। प्रधान प्रतिनिधि दीपू ने बताया कि बीते शनिवार को बोलेरो खरीदी गयी थी कि बीती रात हौंसलाबुलंद चोरों ने हाथ मार दिया।
    नौपेड़वा संवाददाता के अनुसार श्री महंथ राज ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मई-बरपुर परीक्षा केन्द्र के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को चोरों ने पार कर दिया। भुक्तभोगी बदलापुर खुर्द निवासी इरफान है जो अपनी डिस्कवर मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 62 जेड-0253 खड़ी किया था कि चोरों ने उड़ा यिा। मामले की जानकारी बक्शा पुलिस को लिखित रूप से दे दिया गया है।

Related

news 8753773755566154415

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item