आस्था का उमड़ा जन शैलाब

 जलालपुर।क्षेत्र के देवाधिदेव भगवान त्रिपुरारी शंकर के मन्दिर मे शिवरात्री के पावन पर्व पर लाखो कि संख्या मे पहुॅच कर श्रद्वालुओ ने पूजन अर्चन के साथ साथ जलाभिषेक किया सोमवार को चार बजे भोर से ही मन्दिर परिसर मे स्थित तालाब मे स्नान कर के भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए शिव भक्त दर्शन के लिए लाइन मे लग गये । और हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए हाथो मे माला फूल बेल पत्र बेर धतुरा गन्ना नारियल चुनरी के साथ भगवान शिव के ज्योर्तिलिंग पर जलाभिषेक किया लोग जलाभिषेक के साथ मेले मे घरेलू समानो कि भी जम कर खरीदारी किये खिलौनो तथा चूडी के दुकानो पर भारी भीड जुटी हुई थी। सुरक्षा व्यवस्था कि दृष्टि से मेले को चार सेक्टरो मे बिभाजित किया गया था हर सेक्टर मे एक मजिस्ट्रेट एक एस आई के साथ चार आरक्षी लगाये गये थे इसके अलावा चार थानाध्यक्ष लगभग सौ कास्टेबुल तथा एक सेक्सन पीएससी के जवान एंव सात  महिला कास्टेबुल के अलावा दो एल आइ यू के जवान सादे वर्दी मे टहल रहे थे इसके अलावा किसी भी प्रकार कि घटना पर नजर रखने हेतु सीसी कैमरा भी लगाये गये थे। मेले मे उपजिलाधिकारी केराकत सुशील लाल श्रीवास्तव क्षे़ाधिकारी केराकत उमाशंकर सिंह तथा तहसीलदार जयराम मौर्य नायब तहसीलदार रामनयन सिंह कानूनगो मिठाई लाला यादव  थानाध्यक्ष अनिल सिंह अपने अपने मातहतो के साथ मेले का बराबर चक्रमण कर रहे थे समय समय पर जिलाधिकारी  भानुचन्द्र गोस्वामी  भी मेले मे चक्रमण करते रहे।

Related

news 6044648579621987140

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item