बदमाशों ने युवक से छीनी मोटरसाइकिल
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_56.html
जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पेट्रोल पम्प के पास बीती रात कुछ बदमाश एक युवक को तमंचे से आतंकित करके उसकी मोटरसाइकिल छीन लिये और आराम से फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद सुल्तानपुर के चांदा थाना क्षेत्र का निवासी एक युवक बीती रात अपनी अपाची मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था कि सिंगरामऊ क्षेत्र के हरिहरपुर पेट्रोल पम्प के पास बदमाशों ने उसे रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता, बदमाश तमंचे से आतंकित करके उसकी मोटरसाइकिल छीन लिये और फरार हो गये। इसके बाद भुक्तभोगी अज्ञात बदमाशों के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत किया जिस पर हमेशा की तरह पुलिसिया कार्यवाही शुरू हो गयी। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक बाइक लूटने वालों को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही।