उचको ने व्यापारी का उड़ाया पैने दो लाख रूपये

जौनपुर।  जनपद के शाहगंज नगर से बकाया वसूली कर आजमगढ जा रहे कानपुर की एक फमॅ के मालिक का उच्चको ने रुपयो से भरा बैग रोडवेज बस से देखते देखते पार कर दिया।भुक्तभोगी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस छानबीन मे जुटी है।
    प्राप्त जानकारी के मुताविक कानपुर के शास्त्री नगर मे निवासी कृष्णा इण्टरप्राइजेज के नाम से टाफी चूरन चाकलेट कन्फेशनरी आदि की सप्लाई करते है।मालिक अमरनाथ डेबला नगर मे अपना बकाया रुपया पौने दो लाख वसुल करने के बा  आजमगढ डिपो की रोडवेज बस मे पहुचे।बताते है इसी दौरान इनके मोबाइल पर घर से फोन आ गया। वे सीट पर बैग रख फोन से बात करने लगे।इसी दौरान चार पांच की संख्या मे बस मे पहुचे उचक्को ने बैग पार कर दिया।अमरनाथ ने नगर के कई व्यवसायियो से तगादा वसूला था।वह शाहगंज से आजमगढ तगादा करने जा रहे थे। लेकिन शाहगंज रोडवेज पर चढते ही रुपया पार हो गया।  फिलहाल पुलिस को तहरीर दे दी गयी है। पुलिस छानबीन कर रही है।

Related

news 2475124163826044737

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item