अवैध वसूली के विरोध में ऑटो रिक्शा चालकों के समर्थन उतरा आप
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_540.html
जौनपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आटो चालको पर पुलिस और प्रशासन द्वारा किये जा रहे जुल्म जादती के विरोध में सड़को पर उतर आया। जिला संयोजक अनुराग मिश्रा के नेतृत्व में आम आदमी के कार्यकर्ता और आटो रिक्शा चालक भण्डारी रेलवे स्टेशन से जुलुस निकालकर जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। इनका आरोप था हर आटो रिक्शा चालको से प्रतिदिन दस रूपये वसूल किया जाता है और बीच बीच में हमारा कागज पत्र दुरूस्त होने के बाद भी चालान काट दिया जाता है। आये दिन नो इन्ट्री का बहाना बनाकर अवैध वसूली भी की जाती है। सभी आटो चालको ने मांग किया कि शहर में हमारे लिए आटो स्टैण्ड बनाया जाय साथ किराये का मानक भी तय किया जाय।