मुस्तफा को एक्सिलेंस प्रेसीडेन्ट पुरस्कार मिलने पर हुआ स्वागत
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_54.html
जौनपुर। लायंस क्लब इण्टरनेशनल से सै. मो. मुस्तफा को एक्सिलेंस प्रेसीडेन्ट का पुरस्कार मिलने पर लायंस क्लब द्वारा स्वागत समारोह हुआ जहां जोन चेयरमैन श्री जो सत्र 2014-15 में अध्यक्ष रहे तथा इनके नेतृत्व में संस्था ने अत्यधिक सेवा कार्य किया। इसके परिणामस्वरूप लायंस क्लब इण्टरनेशनल मुख्यालय यूएसए से मुस्तफा को एक्सिलेन्स प्रेसीडेन्ट का पुरस्कार आया। उसे कैबिनेट सभा में डिस्ट्रीक गवर्नर प्रकाश अग्रवाल व साउथ एशिया के एरिया लीडर डा. जगदीश गुलाटी के हाथों दिया गया। इसके अलावा इण्टरनेशनल द्वारा निर्धारित सेवा कार्यों का मानक पूरा करने पर फोर डायमण्ड व लायंस क्लब को एक्सिलेंस क्लब सहित इण्टरनेशनल से 6 पुरस्कार प्राप्त हुये। इसी को लेकर अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्वागत व सम्मान हुआ जहां श्री मुस्तफा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, डा. क्षितिज शर्मा, सोमेश्वर केसरवानी, अमित पाण्डेय, मनोज चतुर्वेदी, डा. एमएम वर्मा, अनिल बैंकर, महेन्द्र नाथ सेठ, राधेरमण जायसवाल, अशोक मौर्य, अजय आनन्द, शिवानन्द अग्रहरि, अश्वनी बैंकर, शत्रुघ्न मौर्य, डा. विकास रस्तोगी, गोपी चन्द्र साहू, मदन गोपाल, संदीप गुप्ता, डा. एनके सिन्हा, राकेश श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, रामकुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।