विद्या मन्दिर में नारी शक्ति पर गोष्ठी का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_52.html
जौनपुर। बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुछमुछ में शुक्रवार को नारी शक्ति पर गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां विद्यालय के प्रबंधक शैलेन्द्र निषाद एडवोकेट ने कहा कि नारी श्रृष्टि की जनक होती हैं। छात्राएं मां का रूप धारण करके श्रृष्टि का संचालन करती हैं। आज समाज में वात्सल्य प्रेम की कमी की वजह से विकृतियां उत्पन्न हो रही हैं। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डा. माला निषाद अंशकालिक प्रवक्ता जन्तु विज्ञान टीडीपीजी कालेज ने कहा कि मां ही समाज एवं छात्र की प्रथम शिक्षिका हैं, इसलिये समाज में छात्राओं को शिक्षित किया जाय जिससे समाज को और विकसित किया जा सकता है। गोष्ठी की अध्यक्षता श्रीमती इन्दिरा रानी एवं संचालन जय प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर महेन्द्र नारायण यादव, हरीनाथ, बलराम, शिवमूरत यादव, डा. अखिलानन्द मिश्र के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।