समाज व राष्ट्र निर्माण का हिस्सा बनें लोगः जिलाधिकारी

 धर्मा देवी महाविद्यालय का मेधावी सम्मान समारोह सम्पन्न
जौनपुर। गीत, संगीत, भक्ति, देशभक्ति माहौल में धर्मा देवी महाविद्यालय का मेधावी छात्र सम्मान समारोह सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कालेज की 63 मेधावी छात्राओं को मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि रोजगारपरक शिक्षा ग्रहण करके स्वावलम्बी बनें न कि किसी के ऊपर बोझ बनें। उन्होंने खासकर छात्राओं से कहा कि गुणवक्तायुक्त शिक्षा ग्रहण करके समाज व राष्ट्र के निर्माण का एक हिस्सा बनें जिससे आगे का जीवन सुखमय हो सके तभी आप लोग समाज में मजबूती के साथ खड़े हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग शादी के लिये दहेज कत्तई मत देना, क्योंकि दहेज देने से स्वाभिमान समाप्त हो जाता है। अन्त में जिलाधिकारी ने कालेज के छात्र-छात्राओं के अनुशासन की सराहना किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हिन्दी के प्रोफेसर उदय प्रकाश ने मेधावी छात्राओं को आर्शीवाद देते हुये कहा कि इसी तरह आगे की पढ़ाई पूरी करने के बाद देश के निर्माण में अपना सहयोग देने का कार्य करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सहदेव राम यादव व संचालन शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी ने किया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत भाषण कालेज के प्रबंधक विकास यादव ने करते हुये अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर सभी अतिथियों को सम्मानित भी किया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि श्री गोस्वामी को सुनीता यादव व मलयवती यादव और सपा युवा नेता राघवेन्द्र यादव ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस पूरे कार्यक्रम को भक्तिमय व देशभक्ति से सराबोर करने का कार्य अनीन्द्र तिवारी व उनके ग्रुप के लोगों ने किया। इस अवसर पर तमाम शिक्षाविद्, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Related

news 6439763500682408855

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item