प्रदेश के जिलों में दूसरे बुधवार को होगी सिंचाई बन्धु की मीटिंग
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_5.html
भदोही । प्रदेश सरकार ने किसानों की समस्या को
गम्भीरता से लेते हुए दोबारा सिंचाई बँधुआ की बैठकें आयोजित करने का चाई
शासनादेश जारी किया है । यह आदेश 1997 से लागू है । बीएसपी सरकार में इसका
आयोजन हो रहा था । नए आदेश के अनुसार जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक माह के
द्वितीय बुधवार को आयोजित होगा । इस बार यह 09 मार्च को प्रातः 11: 00 बजे
जिला पंचायत सभागार ज्ञानपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष काजल यादव की
अध्यक्षता में होगी। सभी समस्त सदस्यो और अधिकारियों से बैठक में समय से
भाग लेने के लिए आदेशित किया गया है ।