पूविवि में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद समागम समारोह शुरू

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में बुधवार को 3 दिवसीय वार्षिक खेल समागम समारोह की शुरूआत हुई। उद्घाटन समारोह में विवि के कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने झण्डारोहण कर समागम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् कहा कि फील्ड में सफल होने वाला विद्यार्थी जीवन के हर क्षेत्र में सदैव सफल होता है, क्योंकि वह अनुशासन व संगठित होकर कार्य करता है। जीवन में धूप व छांव सदैव आते जाते रहते हैं। इसमें समय का सही प्रबंधन करना चाहिये। सफलता के लिये निरंतर कोशिश करते रहना चाहिये, क्योंकि यही कोशिशें रंग लाती हैं। इसी क्रम में खेल समिति के अध्यक्ष प्रो. बीबी तिवारी ने कहा कि विवि के खिलाडि़यों ने राष्ट्रीय स्तर पर विवि का मान बढ़ाया है। सचिव डा. प्रदीप कुमार ने विवि परिसर की खेलकूद गतिविधियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। पहले दिन 1500 मीटर में पुरूष और महिला दौड़ स्पर्धा का आयोजन हुआ। पुरूष प्रतियोगिता में सूर्य प्रताप सिंह प्रथम, पुलकित सिंह द्वितीय एवं अंकित मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में प्रभावती पटेल ने प्रथम, अजीता ने द्वितीय एवं नेहा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  स मौके पर आये लोगों का स्वागत डा. एच.सी. पुरोहित एवं संचालन अशोक सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो. डीडी दूबे, डा. विपिन चन्द्र अस्थाना, डा. अजय प्रताप सिंह, प्रो. एके श्रीवास्तव, डा. जेबी सिंह, डा. हरेन्द्र सिंह, डा. राम आसरे शर्मा, डा. देवेन्द्र सिंह, डा. राम नारायण, डा. अविनाश पाथर्डिकर, डा. वीडी शर्मा, डा. अजय द्विवेदी, डा. वंदना राय, डा. मनोज मिश्र, डा. रजनीश भास्कर, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. सुनील कुमार, डा. अमरेन्द्र सिंह, डा. ऋषिकेश, डा. विवेक पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह, डा. सुशील सिंह, डा. एसपी तिवारी, डा. राजेश शर्मा, रजनीश सिंह, डा. राजेश सिंह के अलावा अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Related

news 4772615753326975054

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item