शिव बरात में सामिल हुए सैकड़ो लोग, घोड़ा भैसा बना रहा आकर्षण का केंद्र
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_47.html
मछलीशहर। स्थानीय नगर के अस्पताल के सामने से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच
शिव भक्तो द्वारा शिव बारात निकाली गयी।इस दौरान बारात के आगे आगे घोड़ा
भैसा चल रहा था इसके पीछे डीजे पर भक्ति गीत बजते हुए आगे आगे चल रहा था
इसके पीछ सैकड़ो शिव भक्त बड़े ही उमंग के साथ चल रहे थे इसके पीछे आदि शक्ति
महादेव शिवजी रथ पर विराजमान थे जो की देखते ही बन रहा था।इस दौरान शिव
बरात अस्पताल के पास सरस्वती नगर से निकल कर सब्जी मंडी मंगलबाज़ार सराय
सादिगंज जंघई तिराहा मुगराबादशाहपुर चौराहा सुजानगंज चौराहा बरईपार चौराहा
होते हुए कायस्थाना पहुचने पर समापन हुआ।इस दौरान नगर के जिस मार्ग से
बारात निकल रही थी वहा पर सड़क पर खड़े लोग एंव महिलाए व् बच्चे अपने अपने
छतो से माला फूल व् अक्षत फेककर बरात का स्वागत कर रहे थे।इस दौरान कोतवाल
अरविन्द यादव स्वयम बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।इस दौरान
कृपाशंकर श्रीवास्तव शिव अग्रहरि लाल बहादुर टंडन राजेश दुबे राजकुमार पटवा
अमन शिवम् सोनू दुबे विष्णु भोज्यवाल सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद
रहे।