मुलायम यूथ ब्रिगेड की बैठक में विचार-विमर्श
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_45.html
जौनपुर।
मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की बैठक सोमवार को नगर के सुल्तानपुर
मोहल्ले में रंजीत सोनकर की अध्यक्षता में हुई जहां आगामी विधानसभा चुनाव
को लेकर उपस्थित सपाजनों ने रणनीति बनायी। बैठक को मुख्य अतिथि अजय रावत,
विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष मुकेश यादव, रंजीत सोनकर सहित अन्य वक्ताओं
ने अपना विचार व्यक्त किया। बैठक का संचालन विस महासचिव मो. तस्लीम व युवा
नेता मो. फातिन ने किया। इस अवसर पर जितेन्द्र, अश्वनी, खरभन, शिवपूजन,
दिनेश, फारूख, मो. फैजान, हर्षवर्धन, विजेन्द्र यादव, अर्जुन, सोनू सोनकर
रवि सोनकर, विकास सोनकर, रोशन, सुल्तान, संजय, सुरेश, पप्पू, सुरेश, जीत
लाल के अलावा तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।