अब एक ही छत के नीचे मिलेंगे सभी प्रोडक्टः सुभाष मोहिन्दू

जौनपुर। देश की प्रतिष्ठित कम्पनी उषा ने जौनपुर में ‘उषा ज्वाय’ की शाखा खोल दी जहां एक ही छत के नीचे कम्पनी के सभी उत्पादों से उपभोक्ता लाभान्वित हो सकते हैं। इतना ही नहीं, कम्पनी ने जनपद में सर्विस सेण्टर भी खोल दिया है जिससे अब उपभोक्ताओं को सर्विस के लिये सुदूर भटकना नहीं पड़ेगा। उक्त बातें शेखपुर (कचहरी मार्ग) खुली फ्रेंचाइजी ‘उषा ज्वाय’ के उद्घाटन अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये उषा कम्पनी के वाइस प्रेसीडेंट सुभाष मोहिन्दू ने कही। इसके पहले उन्होंने फीता काटकर फर्म का उद्घाटन किया जिसके बाद उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। साथ ही फर्म के अधिष्ठाता हंसराज यादव ने विधि-विधान से पूजा-पाठ किया। इस दौरान फर्म के अधिष्ठाता ने बताया कि अब उषा कम्पनी के उत्पाद व सर्विस के लिये उपभोक्ताओं को जनपद जौनपुर में ही सारी सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर कम्पनी जनरल मैनेजर शैलेन्द्र सिंह एसिस्टेंट जनरल मैनेजर आनन्द सिन्हा के अलावा रामसिंह यादव, श्याम सिंह यादव, हृदय नारायण सिंह, देवी प्रसाद सिंह, संजय सिंह के अलावा तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में फर्म के अधिष्ठाता हंसराज यादव ने समस्त अतिथियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 5748715357920432797

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item