मजदूरी मांगने पर दबंगो पिस्टल सटाकर जमकर पिटा
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_43.html
जौनपुर। जिले के नेवढि़यां थाना क्षेत्र के नेवढि़या बाजार में ही मजदूरी
मांगने गये एक वेल्डर को दबंगो ने उसकी कनपटी पर रिवाल्वर लगाकर जमकर
मारापीटा उसके बाद उसे इनोवा कार में लादकर कही ले जाना चाहते थे तब बाजार
भीड़ उमड़ी जिसके चलते दबंग भाग निकले। हैरत की बात यह रही कि यह सब कुछ
थाने के पास हुआ पुलिस ने कोई कार्यवाही करना तो दूर की बात उल्टे उसे ही
गालियां देकर भगा दिया। पीडि़त देर शाम एसपी से मिलकर गुहार लगायी। एसपी ने
मामले को गम्भीरता से लेते हुए थानेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए आरोपियों
के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
VO-1एसपी को दिये गये पत्र में पीडि़त संतोष विश्वकर्मा ने लिखा है कि मैने नेवढि़यां थाना क्षेत्र के कुत्तुपर गांव में एक दबंग व्यक्ति का बन रहे मकान में ग्रील खिड़की व अन्य कार्य किया था। मेरा मजदूरी का 25 हजार रूपये बाकी था मै पैसा मांगने गया तो वे अपना रिवाल्वर निकालकर मेरे कनपटी सटा दिया उसके बाद एक कमरे में बंद कर दिया उसके वे अपने एक साथ को बुलाकर मुझे जमकर मारापीटा उसके बाद इनोवा गाड़ी बैठाकर ले कही और ले जाना चाहते थे। लेकिन मेरे द्वारा शोर मचाने पर भीड़ एकत्रीत हो गयी जिसके वे लोग भाग गये। मै इसकी सूचना देने थाने गया तो वहां से मुझे गाली देकर भगा दिया गया। एसपी ने उसकी फरियाद सुनते ही थानाध्यक्ष को फटकार लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
VO-1एसपी को दिये गये पत्र में पीडि़त संतोष विश्वकर्मा ने लिखा है कि मैने नेवढि़यां थाना क्षेत्र के कुत्तुपर गांव में एक दबंग व्यक्ति का बन रहे मकान में ग्रील खिड़की व अन्य कार्य किया था। मेरा मजदूरी का 25 हजार रूपये बाकी था मै पैसा मांगने गया तो वे अपना रिवाल्वर निकालकर मेरे कनपटी सटा दिया उसके बाद एक कमरे में बंद कर दिया उसके वे अपने एक साथ को बुलाकर मुझे जमकर मारापीटा उसके बाद इनोवा गाड़ी बैठाकर ले कही और ले जाना चाहते थे। लेकिन मेरे द्वारा शोर मचाने पर भीड़ एकत्रीत हो गयी जिसके वे लोग भाग गये। मै इसकी सूचना देने थाने गया तो वहां से मुझे गाली देकर भगा दिया गया। एसपी ने उसकी फरियाद सुनते ही थानाध्यक्ष को फटकार लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।